रिषिकेष, नवम्बर 8 -- मुनिकीरेती स्थित खारास्रोत में अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में 14वें दिन शनिवार को भी आंदोलनकारी धरने पर डटे रहे। उन्होंने दुकान हटाने की मांग को लेकर उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती को शराब स्थापना दिवस के रूप में मनाने का फैसला भी लिया। दुकान हटाने की मांग के तहत रविवार को मुनिकीरेती क्षेत्र में जुलूस निकालने की भी बात कही है। रविवार को शराब की दुकान बंदी की मांग को लेकर आंदोलनरत स्थानीय लोगों ने मुनिकीरेती स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता की। पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत ने कहा कि नरेंद्रनगर में शराब की महज एक दुकान थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यहां आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें खोल दी गई हैं, जिससे स्थानीय युवाओं न सिर्फ भविष्य बर्बाद हो रहा है, बल्कि उन्हें जान तक गंवानी पड़ रही है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनि...