रांची, जून 20 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। सोनाहातू बाजार स्थित सरकारी शराब दुकान का शटर काट रहे चार युवक पुलिस की गाड़ी देखते ही एसयूवी से भागने लगे। सोनाहातू पुलिस भी फिल्मी अंदाज में 30 किमी तक पीछा कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके तीन साथी भाग निकले। पकड़ा गया आरोपी संतोष महतो टीसीआई आसनबनी, चांडिल का निवासी है। जबकि उसके तीन साथी मनीष श्रीवास्तव, तारकेश्वर शर्मा और गोविंद डे भाग निकले। घटना 19 जून की रात लगभग चार बजे की है। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मैं स्वयं गश्ती पर था। उसी दौरान शराब दुकान के पास तीन-चार संदिग्ध नजर आए। पुलिस वाहन रुकते ही वे लोग बिना नंबर की सफेद एसयूवी से जामुदाग की ओर भागने लगे। 30 किमी दूर जाने के बाद एसयूवी का टायर फट गया और चारों पैदल भागने लगे इनमें एक को पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने ...