अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़। शराब दुकानों से शराब की बिक्री शत-प्रतिशत पॉस मशीनों से कराए जाने के संबंध में गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में अनुज्ञापियों के साथ बैठक हुई। एडीएम वित्त प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनपद की समस्त फुटकर दुकानों एवं मॉडल शॉप के अनुज्ञापियों शामिल हुए। जिला आबकारी अधिकारी डीके गुप्ता ने सभी अनुज्ञापियों को निर्देशित किया गया कि उनकी दुकानों से शत-प्रतिशत बिकी केवल पॉस मशीन के माध्यम से ही की जाये। अनुज्ञापियों द्वारा पॉस मशीन सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराया गया, इस पर कंपनी के प्रतिनिधि को समस्याओं के तत्काल समाधान हेतु निर्देशित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...