लातेहार, जुलाई 3 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले में कुल 23 शराब की दुकानें है। जहां गत एक जुलाई से मैन पावर और एक्साइज डिपार्टमेंट के बीच हैंड ओवर और टेक ओवर की प्रक्रिया की जा रही है। बुधवार की दोपहर करीब एक बजे शहर के अम्वाटिकर मोड़ के समीप संचालित एक नंबर शराब दुकान और शिवपूरी मोहल्ला स्थित देशी शराब की दुकान में हैंड ओवर और टेक ओवर की प्रक्रिया देर शाम तक चली। इस दौरान दुकान में मौजूद शराब और पैसे का मिलान की गई। मौके पर मौजूद उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी ने कहा कि हैंड ओवर और टेक ओवर की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक पांच दुकानों का हैंड ओवर और टेक ओवर की प्रक्रिया कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों का हैंड और टेक ओवर हो रहा है। वही दुकानें बंद रहेगी। बाकी दुकानें अगले आदेश तक अन्य दुकानें खुली रहेगी। मौके पर बतौर मजि...