धनबाद, जून 27 -- बरवाअड्डा, प्रतिनिधि धनबाद में सरकारी शराब दुकानों में मिलावटी शराब बेची जा रही थी। रांची से उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार की अगुवाई में आई टीम ने गुरुवार की रात दो दुकानों में दबिश देकर मिलावटी शराब बेचते पांच सेल्समैन को गिरफ्तार किया। रांची की टीम की इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप है। टीम ने मेमको मोड़ आठ लेन स्थित दुकान से 217 और गोल बिल्डिंग स्थित शराब दुकान से 233 छोटी-बड़ी बोतल शराब जब्त की है। मिलावटी शराब और शराब की कीमत अधिक वसूले जाने की शिकायत पर गुरुवार को उत्पाद विभाग मुख्यालय रांची उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में मेमको मोड़ और गोल बिल्डिंग स्थित सरकारी शराब दुकान में पहुंची। टीम ने शराब की पेटियों का बैच नंबर से मिलान किया। शुरुआती जांच में दुकानों से संदिग्ध रूप से रखी शराब की बोतल पकड़ी गईं। प...