जामताड़ा, अगस्त 2 -- शराब दुकानों के आवंटन के लिए निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में जामताड़ा, प्रतिनिधि। पूर्व की भांति एक बार फिर शराब दुकान निजी हाथों में सौंपी जाएगी। इसकी तैयारी उत्पाद विभाग की ओर से प्रारंभ कर दी गई है। साथ ही ऑनलाइन ऑक्शन को लेकर विभाग की ओर से कागजी प्रक्रिया तेज हो गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही ऑनलाइन निविदा की प्रक्रिया इस सप्ताह प्रारंभ होने की उम्मीद है। इस संदर्भ में आने वाले एक से दो दिनों में दुकानों के ऑक्शन की निविदा संबंधित सूचना निकाली जाएगी। इसके लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस बारे में उत्पाद अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि जिला में विभागीय निर्देश के आलोक में कुल 14 समूह बनाया गया है। जिसमें 31 दुकानों का प्रस्ताव भेजा गया है। 25 दुकान कंपोजिट होगी और 6 सीएल श्रेणी की दुकान होंगी। उन्होंन...