उन्नाव, मार्च 6 -- उन्नाव, संवाददाता। शहर के निराला प्रेक्षागृह में गुरुवार दोपहर शराब की दुकानों के आवंटन के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की गई थी। इसमें भाग लेने वाले कई व्यापारियों ने लाखों रुपये दांव पर लगा दिए थे। मगर, लॉटरी में नाम न आने पर तीन कारोबारी अचेत होकर गिर पड़े। इन्हें पुलिस ने उठाकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करवाया। यहां उनका इलाज चल रहा है। उधर, लॉटरी में नाम आने पर डीएम ने सभी अनुज्ञापियों को आवंटन पत्र दिया। जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने बताया कि शासन एवं आबकारी आयुक्त से जारी नीति के अनुसार, जिले की 518 आबकारी दुकानों के आवंटन के लिए ऑनलाइन ई-लाटरी के माध्यम से सम्पन्न कराई गई। देसी की 349 दुकानों के लिए 6822, कंपोजिट शॉप 142 के लिए 2217, सात मॉडल शॉप के लिए 180 व बीस भांग शॉप के लिए 44 आवेदन किए गए थे। आबक...