कोडरमा, अगस्त 20 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा। जिले में 36 शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उत्पाद विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार 20 अगस्त की शाम 7 बजे तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। बंदोबस्ती के लिए जिले की सभी 36 शराब दुकानों को 17 ग्रुपों में बांटा गया है। इनमें 15 ग्रुप में दो-दो तथा दो ग्रुप में तीन-तीन दुकानें शामिल हैं। अब तक जिले के सभी 17 ग्रुपों के लिए आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, हालांकि कितने आवेदन मिले हैं, इसकी जानकारी विभाग द्वारा साझा नहीं की गई है। उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार गार्ड ने बताया कि आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। आवेदकों की सुविधा के लिए उत्पाद कार्यालय में हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, जहां आवेदन प्रक्रिया में...