रांची, अगस्त 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्यभर में शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। राज्यभर की ग्रुप शराब दुकानों के आवंटन के लिए 86 प्रतिशत आवेदन आ चुके हैं। 20 अगस्त को आवेदन की अंतिम तिथि है। अगर इसके बाद भी किसी दुकान को लेकर आवेदन नहीं आता तो आगे भी आवेदन की तिथि इन दुकानों के लिए बढ़ायी जा सकती है। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि एसओपी के अनुसार तीन फेज में आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद भी अगर कुछ दुकानें शेष रहती हैं तो जेएसबीसीएल के जिम्मे इन दुकानों के संचालन की जिम्मेदारी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...