गोपालगंज, अगस्त 3 -- गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले के हथुआ थाने में कार्यरत दरोगा का शराब तस्कर से रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी अवधेश दीक्षित ने उक्त दारोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि हथुआ थाने में प्रतिनियुक्त एएसआई राधिका रमण द्वारा एक शराब तस्कर से रिश्वत मांगने का एक ऑडियो वायरल हुआ था। उक्त ऑडियो के सत्यता की जांच हथुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आंनद मोहन गुप्ता ने की। जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद उक्त दारोगा को निलंबित किया गया है। उधर, हथुआ एसडीओपी ने बताया कि उक्त उप निरीक्षक के निलंबन के उपरांत उनके तस्कर से संबंधों की विभागीय जांच एसपी द्वारा कराई जाएगी। दारोगा पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...