मोतिहारी, जून 13 -- हरसद्धिि, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के घोघराहा बैरिया गांव में बुधवार की रात एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने युवक समेत उसके परिजन को बुरी तरह पीटा, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल युवक परशूराम दास को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में पीड़िता उर्मिला देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि गांव के उपेंद्र सहनी, कारी सहनी, सरोज देवी, रवि सहनी, गोदावरी देवी सहित 8-10 अज्ञात लोगों ने हरवे हथियार के साथ उनके घर पर हमला कर दिया । आरोप है कि उपेन्द्र सहनी ने पस्टिल से फायरिंग की, जो मिस हो गई। इसके बाद रवि सहनी ने परशूराम दास को जमीन पर गिरा कर उस पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला किया। युवक के सिर और आंख के पास चाकू लग...