मुजफ्फरपुर, जून 8 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कटेसर गांव में शनिवार की शाम बरियारपुर पुलिस ने छापेमारी कर पांच कार्टन शराब के साथ शिवशंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने से रिहा करवाने नशे की हालत में पहुंचे मुखिया पति संजीत कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया। जांच में शराब की पुष्टि हुई। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा गया, जहां से जुर्माना देने के बाद छोड़ दिया गया। मुखिया पति शिक्षक बताये जाते हैं। बरियारपुर थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी ने बताया कि शराब तस्कर शिवशंकर सिंह को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...