जहानाबाद, नवम्बर 15 -- घर की तलासी में 47.75 ली अंग्रेजी शराब हुई थी बरामद वर्ष 2024 में नगर थाने में दर्ज हुआ था मामला जहानाबाद, नगर संवाददाता। विशेष न्यायाधीश उत्पाद, द्वितीय इम्तियाज अंसारी के न्यायालय द्वारा शराब बेचने के आरोप में दोषी पाते हुए निजमुदीनपुर जहानाबाद, निवासी संजय कुमार को दोषी पाते हुए पांच वर्ष कारावास एवं एक लाख रुपये का अर्थ दंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड की रकम नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। सरकार की ओर से पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक उत्पाद प्रमोद कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा को रात्रि गस्ती के दौरान 26 अगस्त 2024 को सूचना मिली कि संजय कुमार द्वारा शराब की खेप लाई गई है और अपने पुत्र सन्नी कुमार के साथ शराब का धंधा करता है। संजय कुमार के घर निजामदीपुर जहानाबाद गए तो एक आदमी भा...