औरंगाबाद, मई 29 -- बिहार के औरंगाबाद जिले का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र में गांव वालों ने दारोगा समेत कुछ अन्य पुलिसवालों को बंधक बना लिया। कहा जा रहा है कि नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के चरण बाजार में मंगलवार की शाम को अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस हिरासत से एक शराब तस्कर को भी छुड़ा लिया। इस घटना में माली थाना के दरोगा सुमित चन्द्र ने चरण निवासी धनंजय सोनी, जितेंद्र सोनी, अमन सोनी, राकेश सोनी, पंकज सोनी, विक्की कुमार, गुड्डू कुमार, रामाकांत कुमार, श्रीकांत उर्फ विंध्याचल, राजेश कुमार, नरेश कुमार, पिंटू कुमार सहित 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। य...