दरभंगा, अप्रैल 17 -- कमतौल। शराब तस्करी मामले को लेकर दो फरार नामजदों में एक रतनपुर गांव निवासी गौड़ीशंकर ठाकुर को पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताते चलें कि कमतौल पुलिस ने गुप्त सूचना के तहत बीते माह दो मार्च को नामजद गौड़ीशंकर ठाकुर एवं महाशंकर ठाकुर (दोनो सहोदर भाई) के द्वारा छिपा कर रखे गये 134.280 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था। लेकिन दोनों तस्कर भागने में कामयाब रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...