भागलपुर, मई 8 -- गोराडीह पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में झारखंड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी विष्णुदेव राय गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के भगवानपुर का रहने वाला है। उसपर तीन साल पहले वर्ष 2022 में गोराडीह थाना में शराब तस्करी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया, आरोपी मोटरसाइकिल से शराब की खेप लेकर जा रहा था। तभी पुलिस को देखते ही बाइक और शराब छोड़कर फरार हो गया था। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...