बांका, जुलाई 13 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आनंदपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त उपा पुजार उर्फ उपेंद्र पुजार, पिता गनौरी पुजार, ग्राम सातभैया पुझारटोला, थाना आनंदपुर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। साथ ही शराब सेवन के आरोप में जोगिंदर पुजार, पिता बुद्धू पुजार, ग्राम सातभैया पुझारटोला, थाना आनंदपुर, जिला बांका को भी विधिवत गिरफ्तार किया गया है तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि शराबियों और शराब तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...