देवरिया, सितम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस शराब तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर सख्त है। इस बीच शराब तस्कर अजय तिवारी पर दो और मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस की सख्ती बढ़ेगी। जेल में बंद अजय तिवारी पर गैंगस्टर व अन्य कार्रवाई करने की पुलिस की तैयारी है। हालांकि जिम्मेदार अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। बिहार के रहने वाले चुम्मन तिवारी शहर के व्यवसायी संजय केडिया के यहां घरेलू कार्य करते थे। उन्हीं का पुत्र अजय तिवारी संजय केडिया के शराब के साथ अन्य कार्य भी संभालने लगा। बाद में अजय तिवारी शराब तस्करी में शामिल हो गया और पहली बार 13 दिसंबर 2023 की रात बनकटा थाना क्षेत्र के जंजीरहा गांव में पकड़ी गई शराब की बड़ी खेप में उसका नाम आया। इसके बाद शराब तस्कर पश्विम बंगाल फरार हो गया। कभी अजय तिवारी की देवरिया से लेकर बिहार त...