बलिया, नवम्बर 19 -- बलिया। शराब तस्करी में संलिप्तता में एसपी ओमवीर सिंह ने बुधवार को रेवती थाने की गोपालनगर पुलिस चौकी के इंचार्ज और सिपाहियों को निलंबित कर दिया। उन्होंने मामलें की जांच एएसपी (दक्षिणी) को सौंपा है। शराब तस्करी का वीडियो, तस्करों से बातचीत का आडियो तथा लेनदेन का व्हाट्सएप चैट सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा था। हालांकि 'हिन्दुस्तान' उक्त वायरल सामग्री की पुष्टि नहीं करता है। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक ने सीओ बैरिया की जांच रिपोर्ट के आधार पर चौकी प्रभारी शुभेंदु सिंह तथा वहां पर तैनात सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने रेवती एसओ की भूमिका की भी जांच करने का निर्देश दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमा में खलबली मची हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...