गोपालगंज, दिसम्बर 31 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले में उत्पाद विभाग की टीम नए साल पर शराब तस्करी को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे को खंगालने में जुटी है। उत्पाद विभाग के 137 जवान जिले में गश्त लगा रहे हैं। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग के 03 इंस्पेक्टर, 03 उत्पाद निरीक्षक, 06 सब इंस्पेक्टर, 20 सहायक उत्पाद निरीक्षक, 30 उत्पाद सिपाही, 70 होमगार्ड जवान व 05 सैप बल लगाए गए हैं। पहली जनवरी को पिकनिक के दौरान पियक्कड़ों की पहचान के लिए विभाग की दस टीमों को ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से लैस किया गया है। यूपी बॉर्डर के बलथरी, कोटनरहवां, भागीपट्टी, पकहां, पगरा, भिंगारी व एकडेंगा चेकपोस्ट से गुजरने वाले वालों की तलाशी ली जा रही है। यूपी की तरफ से आने-जाने वाले सभी लोगों पर उत्पाद विभाग की टीम की पैनी नजर है। उत्पाद अधीक्षक अभियान की मॉनिटरिंग क...