साहिबगंज, मई 17 -- साहिबगंज। शराब तस्करों के खिलाफ साहिबगंज रेल पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। साहिबगंज व से मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन तक गुजरने वाली सभी ट्रेनों में जांच की जा रही है। आपके अपना दैनिक हिन्दुस्तान अखबार में 14 मई 2025 को प्रमुखता से मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन शराब तस्करों के लिए हॉटस्पॉट शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद साहिबगंज रेल थाना पुलिस ने छापेमारी तेज कर दिया है। रेलथाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि जवानों की टीम बनाकर ट्रेन से लेकर प्लेटफार्म तक छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...