बलिया, दिसम्बर 4 -- बैरिया, संवाददाता। बिहार पुलिस ने बुधवार की रात इलाके के कई जगहों पर शराब तस्करों की तलाश में छापेमारी किया। हालांकि तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सके। इस कार्रवाई से तस्करों के बीच खलबली मची हुई है। इलाके के चांददियर इलाके से मंगलवार को मोटर से चलने वाली नाव से दारु की खेप लादकर तस्कर सरयू नदी के रास्ते बिहार लेकर जा रहे थे। सीमावर्ती बिहार के मांझी थाने की पुलिस ने नदी में घेराबंदी किया तो तस्करों ने फायरिंग कर दिया। हालांकि इसके बावजूद बिहार के पुलिस के जवान नाव में लदी करीब नौ लाख रुपये की अंग्रेजी शराब के साथ ही पांच तस्करों को पकड़ लिया। इस घटना के बाद से बिहार पुलिस सख्त हो गयी तथा हर हाल में शराब तस्करी पर रोक लगाने तथा जिले के तस्करों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। सूत्रों की मानें तो मंझी (सारण, बिहार) थाने के स...