देवरिया, जून 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। शराब तस्कर जड़ी सिंह की हत्या के बाद यूपी से बिहार में शराब तस्करों का रैकेट लगभग खत्म हो गया था। हालांकि एक बार फिर शराब तस्करी शुरू हो गई है। तस्करी शुरू होने के बाद अब पुलिस तस्करों का रैकेट खंगालते हुए जड़ तक पहुंचने में जुटी हुई है। जल्द ही पुलिस इस रैकेट का भंडाफोड़ कर सकती है। पहले बिहार से यूपी में शराब की तस्करी होती रही है। 2016 अप्रैल माह में बिहार सरकार ने बड़ा निर्णय लिया और बिहार में शराब पर रोक लगा दी गई। इसके बाद देवरिया के रास्ते में बिहार में शराब की तस्करी होने लगी। पहले यूपी की शराब की तस्करी हुई, बाद में कम टैक्स लगने पर हरियाणा निर्मित शराब तस्कर मंगाने लगे और फिर उसे बिहार भेजने लगे। पुलिस की सख्ती बढ़ी तो अब हरियाणा निर्मित शराब की तस्करी पर भी लगभग लगाम लग गई है। इन दिनों...