सीवान, मई 7 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में एसपी अमितेश कुमार ने मंगलवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एक महीने के भीतर के कांडों की समीक्षा की गयी। बैठक में विशेष रूप से गंभीर शीर्ष कांडों पर विशेष चर्चा की गयी। साथ ही सभी का जल्द से जल्द निष्पादन करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बताया गया कि लंबित वारंट, लंबित पर्यवेक्षण के मामले में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इतना ही नहीं ई-साक्ष्य ऐप व दर्ज कांड व डायरी लेखन की भी गहनता से समीक्षा की गयी। खासकर तीन सौ दिनों से अधिक समय से लंबित कांडों को जल्द से जल्द निष्पादन पर जोर दिया गया। पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी क्षेत्र में शराब की तस्करी और इससे जुड़े कारोबारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही गयी। थाना क्षेत्र में गश्त बढ...