चंदौली, जुलाई 22 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और नशे की हाल में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। अभियान के क्रम में शराब पीकर वाहन चलाने और पशु तस्करी वाहनों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। ऐसे पांच वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस एसपी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने निरस्त कर दिया है। इससे शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों में खलबली मची है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान पांच या इससे अधिक बार हुए वाहनों के चालान या शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को चिह्नित कर वाहन स्वामी और चालकों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इसमें सकलडीहा के एलही निवासी मेराज उर्फ अजीम, पीडीडीयू नगर निवासी मोहित जायसवाल, अलीनगर निवासी अजीत ...