गोपालगंज, जून 21 -- गोपालगंज। नगर थाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात शराब तस्करी के मामले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से कुल 15.6 लीटर देसी शराब बरामद की। जानकारी के अनुसार, स्टेशन रोड स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी कर पुलिस ने सुभावती देवी नामक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। दूसरी कार्रवाई में चैनपट्टी गांव के समीप छापेमारी कर पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना अंतर्गत जरौली पट्टी गांव निवासी संजय कुमार को भी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...