वाराणसी, नवम्बर 25 -- रामनगर, संवाददाता। ढूंढराज पुलिया के पास से मंगलवार को रामनगर पुलिस ने 36 पेटी में 324 लीटर शराब के साथ तीन तस्करों को पकड़ा। एसीपी कोतवाली शुभम सिंह ने रामनगर थाने में गिरफ्तारी की जानकारी दी। बताया कि रामनगर पुलिस ने ढूंढराज पुलिया के पास चेकिंग के दौरान दो महिलाओं समेत तीन को पकड़ा। तीनों ने अलग-अलग झोले में पेटियों में शराब छिपाकर रखा था। गिरफ्तार आरोपियों में रोहतास (बिहार) के दावंत निवासी टुन्ना शौडिक, बाहर पत्थल क्षेत्र निवासी अनीता देवी, औरंगाबाद (बिहार) के बारून थाना क्षेत्र के केशवपुर निवासी मंजू देवी हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी जय प्रकाश सिंह आदि थे। तीनों तस्कर किसी वाहन से शराब लेकर रोहतास (बिहार) जाने वाले थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...