गोपालगंज, सितम्बर 14 -- भोरे। एक संवाददाता शनिवार को 250 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार नेपाली नागरिक विनोद सुनार को रविवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। मालूम हो कि स्थानीय थाने की पुलिस ने भोरे- मीरगंज मुख्य पथ पर मुड़ाडीह स्कूल के पास से चारपहिया वाहन पर लदे 250 लीटर शराब के साथ नेपाल के गंडकी राज्य के नवलपरासी जिले के विनोद सुनार को गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया था कि यह शराब यूपी के कुशीनगर जिले के कसेया में स्थित ग्रेभिटी जिम संचालक शक्तिनाथ दुबे तस्करी के लिए भेज रहे थे। मामले को लेकर शिकितनाथ दुबे और विनोद सुनार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...