मधुबनी, मार्च 17 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। शराब तस्करी मामले में लंबे समय से फरार चल रहा रहिका पंचायत के मुखिया पति मो. खुर्शीद उर्फ चुन्नू ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की बढ़ती दबिश के बीच खुर्शीद ने कोर्ट में सरेंडर किया है। रहिका थाना कांड संख्या 37/22 एवं कांड संख्या 21/25 में वह नामजद आरोपित है। उसके खिलाफ शराब तस्करी के कई अन्य मामले भी दर्ज हैं। पुलिस की कार्रवाई से वह भागा भागा फिर रहा था। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी 2025 को रहिका पेट्रोल पंप के पास स्थित उद्योग भवन में खुर्शीद के दुकान एवं उसके आसपास के क्षेत्र से 475 लीटर शराब बरामद किया गया था। खुर्शीद एवं उसके सहयोगी मो. शमशेर, गिरधारी यादव, कारी यादव, रामबाबू यादव ...