सहरसा, अगस्त 1 -- पतरघट, एक संवाददाता। खरीफ थाना क्षेत्र के एक शराब तस्करी मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के विरुद्ध पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत जलैया वार्ड संख्या 10 में गुरुवार को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई नवगछिया के खरीफ थाना पुलिस द्वारा पस्तपार पुलिस के सहयोग से की गई। खरीफ थाना कांड संख्या 57/21 के अनुसंधानकर्ता पुअनि रामवचन प्रसाद ने बताया कि जलैया वार्ड 10 निवासी देवनारायण कुमार पिता शोभा मंडल पर शराब तस्करी के गंभीर आरोप है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। न्यायालय के आदेश के आलोक में अभियुक्त के घर पर कुर्की-जब्ती की इस कार्रवाई को अंजाम दी गई। इस दौरान पस्तपार के अपर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार एवं पुअनि संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। पुलिस टीम ने विधिसम्मत तरीके से घर की संपत्ति को जब्त किय...