मुंगेर, अगस्त 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम बांक के पास 27 जुलाई 2021 को टाटा एसीई मैजिक पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद होने के मामले में विशेष न्यायाधीश उत्पाद द्वितीय, मुंगेर नितेश कुमार की अदालत ने सोमवार को दो अभियुक्तों को 7-7 वर्ष की सजा सुनाई। साथ ही दो-दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना नहीं देने पर अतिरिक्त 6 माह की सजा मुकर्रर की गई। ज्ञात हो कि, पुलिस ने उक्त वाहन से 600 बोतल अंग्रेजी शराब (750 मि.ली., कुल 450 लीटर), 240 कैन बीयर (500 मि.ली., कुल 120 लीटर) और 1250 बोतल लैला ब्रांड देशी शराब (300 मि.ली., कुल 375 लीटर) बरामद की थी। इस मामले में पिकअप चालक अमन कुमार (निवासी कुरावा, थाना बेलहर, बांका) और शराब कारोबारी अभिषेक कुमार (पिता- शम्भु यादव, निवासी शेरपुर, थाना वासुदेवपुर, मुंगेर) क...