सीवान, जून 10 -- गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र स्थिति श्रीकरपुर चेक पोस्ट पर रविवार की देर शाम एसपी अमितेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रहने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान बरतने का निर्देश दिया। इस दौरान एसपी ने चेक पोस्ट पर पशु तस्करी, शराब तस्करी और अंतर प्रांतीय गिरोह के लोगों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को तस्करों पर नजर रखने, चेकपोस्ट पर सजग रहने और कड़ाई से ड्यूटी देने की बात कही। एसपी ने शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने का सख्त आदेश दिया। इस निरीक्षण के दौरान एसपी अमितेश कुमार ने चेक पोस्ट पर बुनियादी सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात आबकारी विभाग के जवानों को शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर आरोपियों के खिला...