औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- आगामी विधानसभा चुनाव में शराब की बिक्री, परिवहन, भंडारण और उसके इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि औरंगाबाद मद्य निषेध, पड़रावां स्थित कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो 24 घंटे कार्यरत है। यहां मोबाइल नंबर 8544433806 पर किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। आगामी विधानसभा चुनाव और त्योहार पर अवैध शराब की बिक्री पूरी तरह रोकने को लेकर यह पहल की गई है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...