मुजफ्फरपुर, मई 30 -- औराई, एक संवाददाता। सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाने के तुरकौलिया निवासी जोखो साह के पुत्र सुजीत कुमार ने बुधवार की देर रात शराब तस्करी का विरोध करने पर पत्नी सोनावती देवी (22) को चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया। गंभीर हालत में औराई थाने के रामबाग रेललाइन के पास उसे छोड़कर फरार हो गया। करीब आधा दर्जन जगहों पर चाकू से हमला किया गया। सोनावती की चीखने की आवाज सुनकर रेललाइन के बगल में घर बनाकर रह रही एक महिला के शोर मचाने पर मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद पूर्वे ग्रामीणों के साथ पहुंचे। उन्होंने डायल 112 पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने महिला को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। इमरजेंसी में डॉ. विजय भारद्वाज, डॉ. सुशांत कुमार, जूनियर डॉ. अमित कुमार, डॉ. महिमा की टीम ने महिला का ऑपरेशन किया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सोनावती ने पुलि...