गोपालगंज, जुलाई 6 -- फुलवरिया, एक संवाददाता। श्रीपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर शराब तस्करी में फरार चल रहे दो आरोपियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपियों को शनिवार को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटहेरवां थाना क्षेत्र के पिपरा कनक गांव निवासी मोहम्मद हयात कलामुद्दीन तथा गिदहां मलाही टोला, थाना श्रीपुर निवासी अशोक सहनी शामिल हैं। ये शराब से जुड़े मामले में फरार चल रहे थे। इसके अलावा शराब पीने के आरोप में गणेश डूमर गांव निवासी अर्जुन साह, लछन टोला निवासी नरेश राम और रूपी बतरहां गांव निवासी विजयमल साह को भी गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...