औरंगाबाद, दिसम्बर 16 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में आरोपी यमुना यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के कनौज गांव का निवासी है। उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व एक ऑटो से शराब की खेप बरामद की गई थी, जिसकी जांच के दौरान ऑटो यमुना यादव के नाम पर दर्ज पाया गया था। इसी आधार पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...