औरंगाबाद, अगस्त 31 -- मदनपुर, एक संवाद सूत्र। मदनपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सघन छापेमारी अभियान के तहत एएसआई श्रीकांत पांडेय के नेतृत्व में एनएच-19 पर दशवतखाप मोड़ के समीप देव थाना क्षेत्र के विशुनबांध निवासी अजय यादव को पकड़ा गया। उसके पास से झोले में छुपाकर रखी गई 750 एमएल की एक बोतल अंग्रेजी शराब और 500 एमएल की एक बोतल बीयर बरामद की गई। वहीं, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मदनपुर थाना क्षेत्र के लालटेनगंज निवासी उपेंद्र यादव और सुरेश पासवान को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों एक बाइक की डिक्की में 10 लीटर महुआ शराब छुपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपितों को शराब कारोबार करने के मामले में विधिवत गिरफ्तार कर न्य...