भागलपुर, जुलाई 1 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । ललमटिया थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर जैन मंदिर रोड स्थित श्याम जैन के निचले तल के दो कमरे और एक हॉल में छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ने को भागलपुर पुलिस इसे बड़ी सफलता बता रही है। घनी आबादी में शराब पकड़े जाने के बाद पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। ललमटिया थाने में सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करी मामले में कबीरपुर के जैन मंदिर रोड निवासी श्याम जैन को मामले में मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। इसके अलावा नूरपुर के रहने वाला सिंटू भगत और अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर के रहने वाला अरविंद साह, जिसने मकान किराए पर लिया था को अभियुक्त बनाया गया है। सिंटू पहले भी शराब तस्करी में जेल जा चुका है। श्याम जैन को न्यायिक हिरासत में जेल ...