मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- जिले के बंजरिया गांव में शनिवार की रात कथैया पुलिस ने छापेमारी कर दो पिकअप पर लदी तीन सौ कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। वहीं, मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें पानापुर करियात थाने के बंगारी निवासी विजय कुमार दास, सुशील कुमार और बगाही निवासी बबलू पासवान शामिल है। डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि सूचना के आधार पर थानेदार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेज गया, जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। दो पिकअप और कार जब्त की गई है। अंधेरे का लाभ उठाकर भाग रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। थानेदार ओमपुकार प्रिय के बयान पर गिरफ्तार विजय कुमार दास, सुशील कुमार और बगाही निवासी बबलू पासवान के अलावा फरार असवारी बंजरिया निवासी बालेश्वर राय, अमलेश कुमार, मोतीपुर नगर निवासी अम...