अलीगढ़, जून 27 -- शराब तस्करी कर बिहार जा रहे तीन तस्कर दबोचे फोटो 00 अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता अलीगढ़ जंक्शन से शराब तस्करी कर ले जा रहे तीन शातिरों को अलीगढ़ जीआरपी ने दबोच लिया। तीनों के पास से हरियाणा की 40 बोतल शराब बरामद की गई है। तस्करों ने बताया कि हरियाणा की शराब सस्ती और बिहार में दो गुना दाम मिल जाता है। अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन का इंतजार कर रहे तीन तस्करों को 40 बोतल शराब के साथ जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने गुरुवार को दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों में विशाल कुमार पुत्र जयकान्त राय निवासी ग्राम माधोपुर थाना वारिसनगर जिला समस्तीपुर बिहार, जितेन्द्र कुमार पुत्र दिनेश राय, नितीश कुमार पुत्र परमानन्द राय शामिल हैं। गिरफ्तार युवकों ने बताया कि हरियाणा की शराब सस्ती मिल जाती है। इसे बिहार में दो गुने दाम पर वह बेचते है...