कटिहार, जुलाई 1 -- आजमनगर, एक संवाददाता आजमनगर पुलिस ने काफी सक्रियता दिखाते हुए लगातार छापामारी कर 40 लीटर देसी शराब बरामद किया है। हालांकि एक व्यक्ति को छोड़कर शराब तस्करी की धंधा करते आजमनगर पुलिस ने कई महिलाओं को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि शराब तस्करी की धंधा में इन दिनों महिलाएं काफी सक्रिय हो चुकी है। वहीं आजमनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी,की नया टोला गांव में शराब बेचने का धंधा चल रहा है। सूचना का सत्यापन के लिए पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को भागते हुए देखा। उक्त व्यक्ति को पुलिस के जवानों द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। तलाशी ली गई तो गैलन में 8 लीटर देसी शराब पाया गया। जबकि अन्य अलग-अलग जगह पर चार महिलाओं को 32 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों महिलाएं शराब की धंधा...