मथुरा, नवम्बर 18 -- वृंदावन के सुनरख क्षेत्र में सोमवार की रात को शराब ठेकों को जबरन बंद कराने के मामले में मंगलवार को पांच नामजद सहित 20 लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताते चलें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री ने रविवार को हुई सभा में सुनरख मार्ग और छटीकरा के पास पड़ने वाले शराब ठेकों को बंद कराने का संकल्प लिया था। इस आह्वान के बाद सोमवार की रात को डेढ़ दर्जन से अधिक युवक गाड़ियों से सुनरख मार्ग स्थित ठेकों के पास पहुंचे और शराब खरीद रहे लोगों को गाली गलौज करते हुए ठेकाकर्मियों को धमकाकर शटर गिराकर जबरन ठेका बंद करा दिए। इस दौरान खाकी वर्दीधारी और यातायात पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। करीब एक घंटे उपद्रव करने के बाद उक्त युवक चले गये। घटना के बाद मंगलवार को अंग्रेजी शराब के ठेका के सेल्समेन जितेन्...