मथुरा, नवम्बर 26 -- शराब ठेकों को जबरन बंद कराने के अभियुक्तों को मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट ने 15 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया। इसके बाद अभियुक्तों के साथी और समर्थक सोशल मीडिया पर ब्रज के संतों को धिक्कारते हुए वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं। समर्थकों को उकसाया भी जा रहा है। मंगलवार को कोर्ट परिसर में बनाया गया एक वीडियो भी बुधवार को सामने आया है जिसमें दक्ष चौधरी, अभिषेक ठाकुर के साथ खड़े कुछ लोग जेल से बाहर आने पर धुआंधार करने की चेतावनी दे रहे हैं। मंगलवार-बुधवार को सोशल मीडिया के कई वीडियो बनाकर शेयर किये गये हैं। इन पर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। यूजर समर्थन दे रहे हैं तो वहीं तरीके को गलत बता रहे हैं। जेल गये अभियुक्तों का एक साथी प्रकाश सिंह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहा है। वीडियो में कहा जा रहा है कि...