फरीदाबाद, जून 23 -- फरीदाबाद। जिले में शराब ठेकों की बिक्री के लिए अलॉटमेंट रेट में एक से दो फीसदी की कटौती की जा सकती है, विभाग के सूत्रों के अनुसार, जिले में 115 शराब ठेका जोन हैं, जिनमें से अब तक केवल 72 ही बिक पाए हैं। शेष 43 जोन अभी भी खाली पड़े हैं। इनके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिल रही। स्मार्ट सिटी में शराब की बिक्री से राजस्व प्राप्त करने के लिए, 115 जोन में शराब ठेकों की नीलामी की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, जिले में शराब कारोबारियों को कोई धमकी मिलने की सूचना नहीं है। इस साल, सरकार ने 2 करोड़ 82 लाख 14 हजार 421 प्रूफ लीटर आईएमएफएल, 3 लाख 48 हजार 333 पेटियां आईएफएल और 1 करोड़ 74 लाख 41 हजार 661 प्रूफ लीटर देसी शराब बेचने का लक्ष्य रखा है। सरकार की तरफ से शराब की बिक्री से राजस्व का ल...