देहरादून, अगस्त 5 -- रायपुर स्थित शराब ठेके का हिसाब-किताब संभालने वाले मैनेजर ने 12.44 लाख रुपये का गबन कर लिया। ठेका संचालक की शिकायत पर कोर्ट ने आदेश किया। मामले में आरोपी मैनेजर के खिलाफ रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि जेआरएम एसोसिएट्स फर्म के पार्टनर प्रवीण मल्होत्रा ने रायपुर शराब दुकान के मैनेजर गणेश थापा के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का आरोप लगाते हुए कोर्ट में अपील की। कहा कि रायपुर क्षेत्र की एक दुकान में गणेश थापा को मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया था। कुछ समय से दुकान की बिक्री में कमी देखी गई। गोदाम से शराब की पेटियों की मांग सामान्य थी। 13 अक्तूबर 2023 को औचक निरीक्षण में 22,000 रुपये की कमी पाई गई, जिसे गणेश थापा ने हिसाब में गलती का हवाला देकर टाल दिया। बाद में...