हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 27 -- यूपी के मथुरा में शराब ठेकों को जबरन बंद कराने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों को वृंदावन कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया। अदालत ने उनकी याचिका खारिज करते हुए सभी को 9 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इसके बाद बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री गिरफ्तार हुए युवकों के समर्थन में आए। धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि दक्ष चौधरी गौमाता के लिए, हिंदुत्व के लिए और ब्रज को मांस-मदिरा मुक्त करने के लिए बहुत लड़ रहा है, जूझ रहा है। इसके साथ पूरी टीम है जिसमें अभिषेक ठाकुर है। ये सभी जोश के साथ पुरुषार्थ कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप यदि हिंदुत्व के लिए लड़ नहीं सकते तो जो लड़ रहे हों उनके साथ खड़े...