बदायूं, नवम्बर 23 -- बदायूं। शराब के ठेके पर सेल्समैन से मारपीट के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मारपीट में सेल्समैन घायल हुए और आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली के सिलहरी स्थित देसी शराब की दुकान का है। सिविल लाइंस कोतवाली के लोची नगला के रहने वाले उमेश सक्सेना ने बताया कि 18 नवंबर 2025 को शाम करीब 7.30 बजे वह अपनी दुकान पर काम कर रहे थे। उनके साथी सैल्समैन अजीत सिंह, जो ग्राम पसेई थाना कादरचौक के रहने वाले हैं, उनके साथ थे। तभी प्रदीप पुत्र रामवावू, रवि पुत्र मोहन सिंह, सोरभ पुत्र दुर्गपाल और मनोजीत पुत्र महीपाल उनके ठेके पर आए। आरोपियों ने शराब का क्वार्टर उधार मांगा। उधार देने से मना करने पर उन्होंने दबंगई दि...