नई दिल्ली, जनवरी 10 -- आगरा में शराब के खिलाफ महिलाओं का उग्र रूप देखने को मिला है। थाना सैंया क्षेत्र के तेहरा चौकी अंतर्गत बिरहरू गांव स्थित देसी शराब के ठेके पर महिलाओं ने धावा बोल दिया। घूंघट ओढ़े पहुंची महिलाओं ने लाठी-डंडे लेकर हल्ला बोल दिया। उन्होंने ठेके से शराब की एक-एक बोतल बाहर निकालकर तोड़ डालीं। काफी देर तक हंगामा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित महिलाओं को शांत किया। अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। लाखों रुपये की शराब नष्ट हुई है। ठेके पर तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सैंया के तेहरा चौकी अंतर्गत बिरहरू गांव में देशी शराब का ठेका है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे गांव की महिलाएं व युवक आक्रोशित होकर ठेके पर आए। महिलाओं के हाथ में लाठी-डंडे थे। महिलाओं का उग्र रूप देखकर ठेके पर मौजूद सेल्समैन भा...