आगरा, मई 15 -- नगर निगम प्रवर्तन दल ने गुरुवार को प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग, गंदगी और अतिक्रमण करने पर हजारों रुपये का शमन शुल्क वसूला। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। नगला बूढ़ी रोड पर स्थित शराब के ठेके पर प्लास्टिक के गिलासों का उपयोग करने पर भगवान दास से तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसी रोड पर परचूनी की दुकान चलाने वाले पर प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। राजीव नगर खंदारी रोड पर सड़क पर भवन निर्माण सामग्री डालने पर अमित से पांच हजार रुपये की राशि शमन शुल्क के रूप में वसूली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...