संभल, जुलाई 8 -- केलामुंडी गांव निवासी एक सैलमैन से रविवार रात उस समय 30 हजार रुपये लूट लिए गए, जब वह देसी शराब की दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। कैला देवी थाना क्षेत्र के संभल रोड पर शकरपुर के पास हुई इस वारदात में बदमाशों ने हथियार दिखाकर धमकी भी दी और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, राहुल पुत्र अतर सिंह खिरनी स्थित देसी शराब की दुकान पर सैलमैन है। रविवार रात करीब 10 बजे वह रोज की तरह दुकान बंद कर अपने गांव लौट रहा था। तभी शकरपुर के नजदीक पीछे से आई दो बाइकों पर सवार चार से पांच युवकों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने राहुल पर तमंचा तानकर 30 हजार रुपये नगद लूट लिए और जान से मारने की धमकी देकर संभल की ओर भाग निकले। घटना से घबराए सैलमैन ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि थाने में इस तरह की कोई शि...